यूपी – सेहत की बात: तो इसलिए बन रही है पथरी… डेढ़ गुना बढ़े मरीज; डॉक्टर ने बताई असली वजह, जानें कैसे करें बचाव? – INA
विस्तार
Follow Us
उत्तर प्रदेश के आगरा में पथरी के मरीजों की संख्या हर साल करीब डेढ़ गुना तक बढ़ रही है। चिकित्सक इसकी वजह जंक फूड, ज्यादा नमक खाना और खारा पानी पीना मान रहे हैं। इससे मल्टीपल यानी एक से अधिक पथरी हो रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज में नॉर्थ जोन यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया की कार्यशाला में डॉक्टरों ने इस पर चिंता जताई।
एम्स नई दिल्ली के डॉ. ऋषि नैय्यर ने बताया कि जंक फूड, शीतलपेय और भोजन में अधिक नमक खाने से शरीर में 3 से 5 गुना कठोर तत्व पहुंच रहा है। अगर पीने में खारा पानी इस्तेमाल हो रहा है तो कठोर तत्वों से पथरी बनने का खतरा तीन गुना बढ़ जाता है। इससे मल्टीपल पथरी बन रही है। इनका आकार 5 मिमी से अधिक होता है। दवाएं बेअसर होने पर ऑपरेशन करना पड़ रहा है। हालत ये है कि बच्चों-किशोरों में भी पथरी की परेशानी मिलने लगी है।