यूपी – Chitrakoot: कानपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र की कुंड में डूबने से मौत, गोताखोरों ने खोज निकाला शव – INA
बरौंधा (मध्य प्रदेश) थाना क्षेत्र के बृहस्पति कुंंड में नहाते समय कानपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र की डूबने से मौत हो गई। 12 घंटे की कोशिश के बाद गोताखोरों को उसका शव दूसरे दिन खोज निकाला। प्रतापगढ़ निवासी उत्कर्ष तिवारी कानपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र था। सोमवार को अवकाश होने के कारण व मेडिकल कॉलेज के 11 दोस्तों के साथ चित्रकूट के पास स्थित बृहस्पतिकुंड देखने गया था।
दोस्त गुड्डू ने बताया कि झरने के किनारे कुंड में नहाते समय अचानक उत्कर्ष का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। सभी ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन बहाव तेज होने से वह भी डूबने लगे किसी तरह वह बाहर निकलकर आए। मदद से लिए चिल्लाने लगे तभी किसी ने पुलिस सूचना दी। थाना प्रभारी अभिनव कुमार फोर्स समेत पहुंचे अंधेरा हो गया था।
मंगलवार की सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश शुरु कराई। लगभग 12 घंटे के प्रयास के बाद नहाने वाले स्थान से लगभग 500 मीटर दूर उत्कर्ष का शव मिला। सूचना पर उत्कर्ष के परिजन भी पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया इसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए प्रतापगढ़ लेकर गए हैं।