खबर शहर , Agra News: जमकर बरसे मेघा, सड़कें हुईं जलमग्न, आवागमन में हुई दिक्कतें – INA
कासगंज। जिले में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को जमकर बारिश हुई। दोपहर तक बारिश का दौर चला। जिससे सड़कें जलमग्न हो गई। जलभराव होने से आवागमन में भी दिक्कतें भी हुईं। बारिश थमने के बाद धूप निकलने से उमस बढ़ गई, लोग परेशान नजर आए।
जिले में बुधवार को दिन में बारिश होने के बाद रात में भी बारिश हुई। बारिश का यह दौर दिन में भी बना रहा। जिला मुख्यालय क्षेत्र में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हुई। दोपहर तक बारिश का दौर बना रहा। बारिश के चलते गंगेश्वर कॉलोनी, 16 बीघा सहित अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव के हालात पैदा हो गए, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुई। दोपहर के बाद मौसम खुल गया और धूप निकल आई। जिससे बाजार में चहल-पहल बनी रही। सुबह के समय न्यूनतम पारा जहां 26.5 डिग्री तक रहा। वहीं दोपहर में अधिकतम पारा 31 डिग्री तक पहुंचा। दोपहर के बाद धूप निकल आने से मौसम में उमस बढ़ गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र की कई बस्तियों में पानी भरा रहने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।
एक घंटे तक जमकर बारिश
सोरोंजी। तीर्थनगरी में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी होती रही, लेकिन दोपहर एक बजे से एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई, जिससे नाले नालियां ओवरफ्लो हो गए। पानी सड़कों पर बहने लगे। बच्चे बड़े सभी सड़कों पर निकलकर वर्षा में भीगते हुए लुत्फ ले रहे थे। कसरेट बाजार, सर्राफा बाजार, लहरा चौराहा, कोतवाली चौराहे, गली रामलाल, चौंसठ, बारु बाजार, चक्रतीर्थ में भरा वर्षा का पानी वर्षा बंद होने के काफी देर बाद निकल पाया जिससे लोगों को असुविधा हुई।
सहावर। कस्बा में सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हुई।हल्की बारिश के बाद अचानक धूप निकली परंतु करीब नौ बजे से पुनः बारिश शुरू हो गई जो पूरे दिन चलती रही। रिमझिम बारिश से सड़कें गीली हो गई। एटा रोड, सोरों रोड, मोहल्ला काजी, मेन चौराहा, आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। इससे लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी हुई।
बस्ती में काफी पानी भरा हुआ, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। पानी से होकर गुजरना पड़ता है-ऊषा देवी, निवासी सोलह बीघा
लगातर होने वाली बारिश से बस्ती में काफी पानी जमा हो गया है, पानी की निकासी नहीं हो पा रही, जिससे परेशानी हो रही है-राजकुमार, निवासी सोलह बीघा