खबर शहर , UP: छह लाख रुपये एडवांस और बिजनेस क्लास के तीन टिकट, फिर भी न आईं काजल अग्रवाल; दिया गया नोटिस – INA
आगरा में मिस्टर एंड मिस सिटी फैशन लीग विवाद में आयोजक और सीईओ धरम तोमर ने अभिनेत्री काजल अग्रवाल को नोटिस भेजा है। तोमर ने सोमवार को सफाई दी कि अभिनेत्री काजल अग्रवाल उनके शो में आगरा नहीं आई थीं, जबकि उन्हें 6 लाख रुपये का एडवांस और एयर इंडिया के बिजनेस क्लास के 3 टिकट भेजे गए थे। उन्हें आखिरी मौके तक अंधेरे में रखा गया। भुगतान लेकर भी धोखा दिया गया। इसके लिए काजल अग्रवाल और उनके मैनेजर जयेश नंदा को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
ये है विवाद
धरम तोमर ने कहा कि किसी प्रायोजक या विजेता से काजल अग्रवाल से पुरस्कार दिलाने के नाम पर पैसे नहीं लिए। उनकी कोर टीम ने किसी से पैसे नहीं मांगे। उन्होंने विमल और अरविंद पांडेय पर आरोप लगाया कि उन्हें शो में आमंत्रित नहीं किया गया। विमल के पैसे लेने के आरोपों का खंडन करते हुए तोमर ने कहा कि इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने आपस में पैसे का लेनदेन किया, कंपनी के खातों में या उनके पास कोई लेखा जोखा नहीं है। उन्होंने अपने बैंक एकाउंट का ब्योरा भी पेश किया।
ये भी पढ़ें –
चांदी कारोबारी का कत्ल: कोई पुरानी रंजिश…धन कुमार जैन पर हमले में जेल गए थे अवधेश, हाईकोर्ट से हुए थे बरी
आरोप निराधार
इस मामले में बिग पेजेज के विमल का कहना है कि उन पर लगाए आरोप निराधार हैं। आरोप लगाने के लिए साक्ष्य पेश करने होते हैं, पर कोई भी सबूत तोमर के पास नहीं है। अगर हैं तो उसे पेश करें।