खबर शहर , Agra News: स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहा पिंक शौचालय – INA

सोरोंजी। तीर्थनगरी में हरि की पौड़ी के नजदीक बना पिंक शौचालय स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहा है। शौचालय में पसरी गंदगी जिम्मेदारों की लापरवाही बयां कर रही है। यहां सफाई नहीं होने से गंदगी है। सफाई के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है।

तीर्थनगरी होने के कारण बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों का आगमन होता है। ऐसे में तीर्थनगरी में प्रसाधन गृह, साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल के साधन आदि मूलभूत सुविधाएं चाक चौबंद होनी चाहिए, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा। हरि की पौड़ी के नजदीक भागीरथी इंटर कॉलेज मार्ग पर 2019 में पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पिंक शौचालय का निर्माण कराया था। निर्माण के बाद से रखरखाव के अभाव में यह खस्ताहाल हो चला है। दूर से ही दुर्गंध आती है। वाटर टैंक, पानी की टोंटियां, प्रकाश व्यवस्था का प्रबंध कुछ भी नहीं है। ऐसे में महिला श्रद्धालु व आसपास की महिलाओं को पिंक शौचालय बंद होने से निराशा होती है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका से इसकी साफ सफाई कराकर इसे सुचारू कराने की मांग की है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button