देश – 'गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा के पेट में हो रहा दर्द', सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर कसा तंज #INA
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कई बयान दिए. उनके भाषण में गंगा स्नान की छुट्टी, सपा के माफिया गठबंधन, और कांग्रेस-सपा के तलाक जैसे मुद्दे प्रमुख रहे.
गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा की आपत्ति
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में गंगा स्नान के दिन छुट्टी घोषित किए जाने पर सपा के विरोध को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा, “ईद का चांद न दिखे, तो अगले दिन छुट्टी हो जाती है. लेकिन गंगा स्नान पर छुट्टी होने से सपा वालों को पेट में दर्द हो रहा है. ये लोग हर अच्छे काम के लिए परेशान होते हैं. साथ ही योगी ने भारत निर्वाचन आयोग का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने हर वर्ग का सम्मान करते हुए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया और 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को चुनाव की तारीख निर्धारित की.
सपा और कांग्रेस के रिश्तों पर तंज
मुख्यमंत्री ने अपनी जनसभा में सपा और कांग्रेस के रिश्तों पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, “सुना है सपा और कांग्रेस का तलाक हो रहा है. कांग्रेस ने सपा से कह दिया है कि औकात में रहो, यूपी से बाहर न निकलो. योगी ने यह बयान उस वक्त दिया जब सपा और कांग्रेस के रिश्तों में दरार की खबरें सामने आईं थीं. उन्होंने यह भी कहा कि सपा की पहचान अब माफिया और गुंडों से जुड़ी हुई है और इसका मुख्य उद्देश्य केवल कब्जा करना है.
प्रदेश में माफिया विरोधी कार्रवाई की सफलता
योगी ने यूपी सरकार की माफिया विरोधी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2017 से पहले प्रदेश में माफिया राज था, जहां एक बैल गाड़ी लेकर जा रहे व्यक्ति का बैल गायब हो जाता था. लेकिन अब हम प्रदेश के 64,000 एकड़ भूमि को माफिया से मुक्त करा चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रदेश में 6,0200 से अधिक पुलिस भर्ती का परिणाम जल्द ही जारी होने वाला है, जिससे पुलिस बल और भी मजबूत होगा.
रामवीर सिंह ठाकुर की अपील
इस जनसभा में कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने भी अपने समर्थकों से अपील की. उन्होंने कहा, मुझे ढाई साल दीजिए. अगर मैं आपके काम नहीं कर सका तो मेरी गाड़ी पलट दीजिए. उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं से भी विशेष अपील करते हुए कहा, 14-15 साल पहले जो कुछ सपा और कांग्रेस ने आपके साथ किया था, उसका बदला लेने का वक्त आ गया है. ठाकुर ने इसे भाजपा के पक्ष में एक मजबूत चुनावी संदेश के रूप में प्रस्तुत किया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.