खबर शहर , कातिल पति: पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से की थी हत्या, आजीवन कारावास की सजा सुनते ही रो पड़ा – INA
विस्तार
Follow Us
मथुरा में पत्नी की गला दबाकर हत्या के दोषी को जिला जज आशीष गर्ग की अदालत ने बृहस्पतिवार को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। सजा पाते ही दोषी पति के होश उड़ गए। वह अदालत में फूट-फूटकर रोने लगा।
16 सितंबर 2020 को हाईवे थाने में ग्राम चौहनापुर, शाहजहांपुर निवासी रजनीश त्रिपाठी ने बहन मंजू की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि उन्होंने बहन की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व गोविंदपुरम कॉलोनी सरस्वती कुंड निवासी सुधीर पुत्र बृजकिशोर के साथ की थी। 16 सितंबर की शाम बहनोई सुधीर ने फोन पर बताया कि बहन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह मौके पर पहुंचे तो मंजू का शव घर के बरामदे में पड़ा था। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। हाईवे पुलिस ने सुधीर को मुकदमे के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं, विवेचना कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। डीजीसी शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि कोर्ट ने सुधीर को पत्नी मंजू की हत्या में साक्ष्यों व गवाही के आधार पर दोषी पाया है। दोष सिद्ध होने पर अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सजा के बिंदु पर बृहस्पतिवार को दोपहर बाद कोर्ट ने सुनवाई की। दोषी को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।