यूपी – राजा भैया के पिता उदय प्रताप मुहर्रम तक अपने ही महल में हाउस अरेस्ट, बाहर लगाई गई फोर्स – #INA

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के बाहुबली कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह से पुलिस, प्रशासन को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और विधि व्यवस्था प्रभावित करने का खतरा है। इसके कारण पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम की दसवीं से तीन दिन पहले सोमवार को भोर में उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। भदरी गेट पर हाउस अरेस्ट किए जाने की नोटिस चस्पा किया। तीन दिन तक राजा उदय प्रताप सिंह, उनके सहयोगियों का किसी भी तरह का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। 

कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने महीनों पहले से कवायद शुरू कर दी थी। सोमवार को भोर में एसडीएम भरतराम यादव, सीओ अजीत कुमार सिंह, कोतवाल सत्येन्द्र सिंह फोर्स के साथ भदरी कोठी पहुंचे। मेन गेट पर राजा उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट किए जाने की नोटिस चस्पा की। कर्मियों से राजा उदयप्रताप सिंह तक संदेश भेजा कि वह 17 जुलाई की रात नौ बजे तक के लिए हाउस अरेस्ट किए जा चुके हैं। पुलिस की सुरक्षा में अपने आवास में रहेंगे। 

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के पिता राजा उदय प्रताप सिंह के साथ दो अधिवक्ता हनुमान पाण्डेय, केसरी नंदन पाण्डेय को भी हाउस अरेस्ट कर नोटिस तामील कराई गई है। इसके अलावा राजा उदय प्रताप सिंह के सहयोगी निर्भय सिंह, जितेन्द्र यादव, आनंद पाल, रमाकान्त मिश्र, भवानी विश्वकर्मा, रवि सिंह, जमुना प्रसाद मौर्य, गयाप्रसाद प्रजापति, जुगनू विश्वकर्मा, मोहनलाल को भी हाउस अरेस्ट कर नोटिस तामील कराई गई है।

सीओ कुंडा अजीत कुमार सिंह के अनुसार मोहर्रम सकुशल सम्पन्न कराने, शांति व्यवस्था कायम रखने को एसडीएम के आदेश पर सोमवार सुबह पांच बजे से 17 जुलाई रात नौ बजे तक के लिए राजा उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके साथ ही 11 सहयोगियों को भी हाउस अरेस्ट किया गया है। इस अवधि में सभी का किसी तरह का मूवमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित है।

इस बार दो दिन पहले किया हाउस अरेस्ट 
पिछले कई वर्ष से मोहर्रम की पूर्व संध्या पर प्रशासन राजा उदय प्रताप सिंह और उनके सहयोगियों को हाउस अरेस्ट करता रहा। इस बार दो दिन पहले ही हाउस अरेस्ट कर दिया। 

भदरी कोठी पर लगी भारी फोर्स
राजा उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट करने के बाद पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह के मुताबिक दो प्लाटून पीएसी, दो इंस्पेक्टर, चार सब इंस्पेक्टर, 20 आरक्षियों की ड्यूटी भदरी गेट पर लगाई गई है। भदरी से निकलने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की कड़ी चौकसी है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button