मेरठ: राम भक्त हनुमान विशाल शोभायात्रा का भव्य आयोजन
रिपोर्ट वीरपाल भारती
मेरठ गत 33 वर्षाे की भांति इस वर्ष भी राम भक्त हनुमान की 34वीं विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन हनुमान शोभायात्रा समिति द्वारा किया गया। शोभायात्रा सिद्धबली हनुमान मन्दिर सदर नया बाजार मेरठ कैण्ट से दोपहर को प्रारम्भ हुई तथा सदर क्षेत्र के मुख्य मार्गाे व बाजार से होती हुई मन्दिर स्थल पर समाप्त हुई।
यह शोभायात्रा मेरठ के प्रमुख धार्मिक आयोजनों मे से है। इस वर्ष शोभायात्रा में गणेश रथ पृथ्वीराज सुर्वे द्वारा की गयी। गणेश तिलक आरती संदीप गोयल, राम दरबार तिलक आरती संजय बैनर्जी, अखण्ड जोत प्रज्जवलकर्ता महेश चाट भण्डार, ध्वजारोहण वीरू हनुमान प्रथम वस्त्रापण नीरज मोहन तथा हनुमान की प्रथम आरती एवं यात्रा उद्घाटन रमव भैया द्वारा किया गया। इस वर्ष हनुमान की यह विग्रह मवाना रोड स्थित ईस्ट डिफेंस कालोनी के नवनिर्मित शिव मन्दिर में स्थापित की गई हैं
शोभायात्रा में दिल्ली एवं अन्य शहरों से आये प्रसिद्ध बैण्ड पार्टियों द्वारा धार्मिक भजनो द्वारा अपनी प्रस्तुती दी गई। यात्रा में हनुमान के भव्य रथ एवं राम दरबार रथ प्रमुख आर्कषण का केन्द्र रहे, साथ ही मां वैषणों देवी मन्दिर की भव्य झांकी भी धर्म प्रेमियों द्वारा सराही गई। शोभा यात्रा में गणेश जी का डोला, बैण्ड पार्टी, मारकण्डेय की झांकी, बालाजी की झांकी, शंकर जी, महाकाल का अखाड़ा (साउण्ड सहित) शहनाई पार्टी, दुर्गा जी/ राम लला की झांकी, अखाड़ा मेरठ वामन भगवान, काली का अखाड़ा बांकेबिहारी की झांकी मास्टर बैण्ड पार्टी दिल्ली, राम दरबार की झांकी (साउण्ड सहित) एवं मुख्य डेाला हनुमान की शोभायात्रा में शामिल रही।
शोभायात्रा सिद्धबली हनुमान मन्दिर सदर नया बाजार से प्रारम्भ होकर चौक पत्ता मौहल्ला से सोती गंज कुट्टी चौक से धानेश्वर मन्दिर चौक, दाल मण्डी, सरार्फा बाजार, ढोलकी मौहल्ला से होकर पुलिस स्ट्रीट, सदर थाना, धर्मपुरी, बैंकर्स स्ट्रीट, सर्राफा बाजार, चौक बाजार, हनुमान चौक से धूम कर, आबूलेन फव्वारा चौक से होकर, दुर्गाबाड़ी स्कूल, तेली मौहल्ला, सदर कबाड़ी बाजार से होती हुई मन्दिर स्थल पर सम्पन्न हुई।