यूपी – चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे पर योगी की नजर, हेल्पलाइन जारी, गोंडा और पड़ोसी जिलों के सभी अस्पताल अलर्ट – #INA

यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ हादसे के बाद अफरातफरी मची है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी राहत औऱ बचाव कार्य़ पर नजर है। अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। गोंडा के साथ ही आसपास के जिलों के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। सीएम का निर्देश मिलते ही गोंडा की डीएम नेहा शर्मा मौके पर पहुंची हैं। अभी तक चार लोगों की मौत की खबर है। हादसे का शिकार हुई चंडीगढ़ एक्सप्रेस असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी। गोंडा से आगे बढ़ते ही ट्रेन पटरी से उतर गई है। कुल 12 डिब्बे पटरी से उतरी है। इसमें से पांच डिब्बे पलट गए हैं। इस बोगी पलटकर खेत में चली गई है। 

असम के मुख्यमंत्री ने भी घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री यहां के अधिकारियों के संपर्क में हैं। सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार वहां पर रेलेवे की मेडिकल टीम पहुंची है। लखनऊ और गोंडा के लिए हेल्पालाइन नंबर जारी किए गए हैं। 

यूपी में रेल हादसा; चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे, चार की मौत, कई घायल 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए अफसरों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों और मरने वालों के परिजनों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है।

एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे की तरफ से भी अधिकारियों के साथ मेडिकल टीम और एंबुलेंस भेजी जा रही है। एसी कोच सबसे ज्यादा डैमेज हुआ है। यात्रियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर मौजूद यात्रियों के अनुसार जिस समय हादसा हुआ ट्रेन गोंडा से रवाना होने के बाद रफ्तार पकड़ चुकी थी।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

1.    गोण्डा  –     8957400965
2.    लखनऊ –     8957409292
3.    सीवान –      9026624251
4.    छपरा –       8303979217
5.    देवरिया सदर- 8303098950

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button