यूपी – कांवड़ रूट की दुकानों पर मालिकों के नाम लिखने पर मायावती भड़कीं, कहा- ऐसे बायकॉट असंवैधानिक – #INA
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम लिखने के आदेश दिए। इस निर्णय का विपक्षी दलों ने विरोध किया है। इस पर बसपा प्रमुख मायावती ने भी आपत्ति जताई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस निर्णय को असंवैधानिक बताया है। मायावती ने ये भी कहा है कि ऐसा करने से धर्म विशेष के लोगों का आर्थिक बायकाट किया जा रहा है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपी व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कावंड़ मार्ग के व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों पर मालिक व स्टाफ का पूरा नाम प्रमुखता से लिखने व मांस बिक्री पर भी रोक का यह चुनावी लाभ हेतु आदेश पूर्णतः असंवैधानिक। धर्म विशेष के लोगों का इस प्रकार से आर्थिक बायकाट करने का प्रयास अति-निन्दनीय।
बता दें कि पहले मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस ने ऐसा आदेश दिया था। इसमें कहा गया था कि स्वैच्छा से मालिक अपनी दुकानों के बाहर नाम लिखें। लेकिन विपक्ष के इस आदेश पर राजनीति शुरू करते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये आदेश पूरे यूपी के लिए दे दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय कांवड़ यात्रियों की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है। अब, हर भोजनालय, चाहे वह रेस्तरां हो, सड़क किनारे ढाबा हो, या यहां तक कि खाने की गाड़ी भी हो, उसे मालिक का नाम प्रदर्शित करना होगा। इस बीच, उत्तराखंड पुलिस ने भी निर्देश जारी कर कांवड़ यात्रा मार्गों पर भोजनालयों को बोर्ड पर मालिकों के नाम लिखने को कहा है।
सीएम योगी फ्रंटफुट पर, पूरे यूपी में कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर मालिक का नाम लिखने का आदेश
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आरोप लगाया कि मुस्लिम, हिंदू नामों की आड़ में तीर्थयात्रियों को मांसाहारी भोजन बेचते हैं। मंत्री ने कहा कि वे वैष्णो ढाबा भंडार, शाकुंभरी देवी भोजनालय और शुद्ध भोजनालय जैसे नाम लिखते हैं और मांसाहारी भोजन बेचते हैं। 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में तैयारियां चल रही हैं।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.