यूपी – प्लास्टिक फ्री मुहिम का मखौल: पॉलिथीन जब्ती और वसूली में बड़ा फर्जीवाड़ा, बढ़ती गई जब्ती… घटता गया जुर्माना – INA
विस्तार
Follow Us
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक तरफ प्लास्टिक फ्री मुहिम का मखौल उड़ रहा है। दूसरी तरफ सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल व पॉलिथीन कैरी बैग की जब्ती और जुर्माना के नाम पर आंकड़ों का फर्जीवाड़ा हो रहा है। मंडलायुक्त के समक्ष फर्जी आंकड़े परोसे जा रहे हैं। यह हम नहीं, ताज ट्रेपेजियम क्षेत्र की रिपोर्ट कह रही है। आंकड़ों में विरोधाभास पर टीटीजेड चेयरमैन व मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आपत्ति जताई है।
Trending Videos
टीटीजेड में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अवागढ़, जलेसर व भरतपुर क्षेत्र शामिल हैं। सभी नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पालिका में 2018 से पॉलिथीन बिक्री प्रतिबंधित है। राजस्थान में यह प्रतिबंध जुलाई 2022 से लागू है। पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के कारण टीटीजेड चेयरमैन रितु माहेश्वरी ने सभी नगर निकायों को प्रवर्तन कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मगर, जुर्माना वसूली में भी निकायों के अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लग गया।