यूपी – एक विरोध ऐसा भी: दंडवत परिक्रमा करते मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे किसान, भूमि अधिग्रहण में सीबीआई जांच की मांग – INA

विस्तार

Follow Us



उत्तर प्रदेश के आगरा में इनर रिंग रोड लैंड पार्सल के भूमि अधिग्रहण में घोटाला हुआ। एक पीसीएस सहित 11 लेखपाल-अमीन दोषी मिले। लेकिन, मुकदमा दर्ज होने के तीन साल बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज किसानों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग के लिए सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय में जमीन पर लेटकर प्रदर्शन किया। कार्यालय के बाहर से अंदर तक दंडवत परिक्रमा करके विरोध दर्ज कराया।

Trending Videos

इनर रिंग रोड लैंड पार्सल के लिए 2010-11 में रहनकलां, रायपुर व अन्य गांव में भूमि अधिग्रहण हुआ था। प्रभावित किसानों ने भूमि अधिग्रहण में शामिल अधिकारियों पर अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए। मंडलायुक्त के निर्देश पर जांच में तत्कालीन जिला भूमि अध्याप्ति अधिकारी, लेखपाल व एडीए के अमीन सहित 11 कर्मचारी दोषी मिले थे। 2021 में इनके विरुद्ध हरीपर्वत थाना में एफआईआर दर्ज कराई।


किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि 2022 में एसपी सिटी ने मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति की, लेकिन शासन व प्रशासन के अधिकारियों ने जांच नहीं कराई। जिसके विरोध में सोमवार को प्रभावित किसान दोपहर 12 बजे मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। मंडलायुक्त कक्ष में नहीं मिलीं। किसान उनके कक्ष के बाहर जमीन पर लेट गए। जमीन पर लोट-पोट होकर गेट तक और फिर गेट के बाहर फतेहाबाद रोड पर लेटते हुए प्रदर्शन किया।
 


उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच नहीं कराई तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान चौधरी दिलीप सिंह, लक्ष्मी नारायण, लाखन सिंह, पृथ्वी सिंह, नरेंद्र फौजी, विष्णु तोमर, विजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, रमन सिंह, जितेंद्र कुमार, राजेश्वर सिंह, रमेश बाबा, विनोद शुक्ला आदि मौजूद रहे। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल में घोटाले के आरोप, सीबीआई जांच की मांग के लिए किसानों ने मंडलायुक्त कार्यालय और फतेहाबाद रोड पर लेटकर प्रदर्शन किया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button