यूपी – केरल के वायनाड में भारी बारिश से भूस्खलन, 100 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, 5 की मौत #INA

Wayanad Landslide: केरल में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. इस बीच वायनाड में भीषण भूस्खलन की खबर है. बताया जा रहा रहा है कि भूस्खलन के चलते 100 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं. लोगों को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक पांच लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जबकि16 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूस्खलन का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि राहत बचाव के लिए तमिलनाड से एयरफोर्स ने 2 हेलिकॉप्टरों को घटनास्थल पर रवाना किया है.

मंगलवार तड़के हुआ भूस्खलन

बताया जा रहा है कि भूस्खलन मंगलवार तड़के करीब दो बजे हुआ. इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे एक बार फिर से भूस्खलन ने तबाही मचा दी. जिसके चलते 100 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए. फिलहाल लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मलबे से निकाले गए 16 लोगों को वायनाड के मेप्पाडी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. घटना के बारे में पता चलते ही सरकारी तंत्र ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. राज्य की सभी सरकारी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि आज राज्य के मंत्री घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button