खबर शहर , वृद्ध की मौत पर परिजनों का हंगामा: लगाया आरोप, चेहरे को कुत्ते ने नोच दिया था, CMS ने कही ये बात; हुई पंचायत – INA
विस्तार
Follow Us
रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल (एलबीएस) में सोमवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक मरीज के मौत पर परिजन हंगामा करने लगे। घटना सत्ता दल के कार्यकर्ता के दादा से संबंधित होने पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सहित भाजपा के अन्य नेता मौके पर पहुंच गए।
Trending Videos
मामला बिगड़ता देख कस्बा प्रभारी धनश्याम मिश्र भी मौके पर पहुंचें। घंटों पंचायत के बाद सभी शिकायतों पर परदा डालकर परिजन शांत हुए।
एलबीएस के सीएमएस अमरेन्द्र चंद्र दूबे ने कहा कि वृद्ध की हालत काफी खराब थी। इलाज चल रहा था। रात्रि में उनकी मौत हो गई। कुत्ते के नोंचने की शिकायत बेबुनियाद है। लिखा-पढ़ी के साथ शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन नगर स्थित शमशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिए।
बताया जाता है कि पुलिस ने बीते तीन अगस्त को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में लावारिस के रूप में एक वृद्ध को भर्ती कराया था। अस्पताल में भर्ती वृद्ध की पहचान रस्तापुर-रामपुर के निहोर चौहान के रुप में रविवार की शाम उस वक्त हुई जब उनका पोता उनकी तलाश में अस्पताल में भर्ती अज्ञात वृद्ध को देखने पहुंचा था।
वृद्ध की हालत काफी नाजुक थी। सोमवार की सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वृद्ध की मौत हो चुकी थी और उनको अस्पताल परिसर में बने मर्चरी में रख दिया गया था।
परिजनों का आरोप था कि वार्ड में भर्ती वृद्ध के चेहरे को कुत्ते ने नोच दिया था। परिजनों के आरोप को उस वक्त और बल मिला जब मर्चरी में रखें शव के केवल पूरे चेहरे पर पट्टी बांध दी गई थी।परिजनों के हंगामा के बाद अस्पताल प्रशासन व पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।