यूपी- Vande Bharat Train: अयोध्या से आनंद विहार आ रही वंदे भारत से टकराया सांड, ट्रेन का इंजन फेल; यात्री परेशान – INA

उत्तर प्रदेश के इटावा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. ट्रेन अयोध्या से आनंद विहार जा रही थी. इसी दौरान इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पास साड़ से टकराने के बाद ट्रेन का इंजन बंद हो गया. जिससे ट्रेन रुक गई. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी की जानकारी के बाद मौके पर रेलवे की तकनीकी टीम पहुंची. वहीं मौके पर पहुंची टीम इंजन को दुरुस्त करने में जुट गई.

इटावा जिले के भरथना रेलवे फाटक के पास अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस सांड से टकरा गई. सांड से टकराने के बाद ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई. जिसके बाद तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर इंजन को ठीक करने में लग गई. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा.

सांड से टकराई वंदे भारत

सांड से टकराने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के भरथना रेलवे स्टेशन प्लेट फॉर्म नंबर तीन पर रोका गया. इस दौरान यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं बनारस से आगरा जाने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को लूप लाइन से निकाला गया.

वंदे भारत का इंजन फेल

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन से टकराने के बाद सांड की मौत हो गई. तकनीकी टीम ने ट्रेन के इंजन का प्रेशर पाइप लीक होने के जानकारी दी थी लेकिन ये माना जा रहा है कि ट्रेन में बड़ा गड़बड़ी है जिसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस अब चलने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी जानवारों से टकराने के मामले में आ चुके हैं.

इससे पहले भी नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन के पास तकनीकी खराबी के कारण रोका गया था. यात्रियों को करीब चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा था. यात्रियों ने रेलवे के खिलाफ खासी नाराजगी जताई थी.


Source link

Back to top button