खबर शहर , Varanasi News: बोले अरविंद गिरी, खतरे के मुहाने पर खड़ा है काशी का पक्का महाल; जोशीमठ से की तुलना – INA
विस्तार
Follow Us
बीते दिनों श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र में दो मकानों के जमींदोज होने से एक महिला की मृत्यु व दर्जनों लोग के घायल होने की सूचना पर शनिवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात की।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि काशी का व्यस्तम क्षेत्र गंगा किनारे पक्का महाल में जोशीमठ जैसे हालात बन गए हैं। यहां प्रकृति नहीं बल्कि कॉरिडोर निर्माण के समय से ही काशी के लोगों का विकास के नाम पर लगातार उत्पीड़न और नगर निगम की लापरवाही के कारण सैकड़ों परिवार डर के साए में जी रहे हैं।
पेपर लीक के बीच लीक हो रहे सीवर ने काशी के पक्के महाल में मकानों की हालत खराब कर दी है। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने कहा कि पक्के महाल के करीब दर्जन भर मोहल्ले में सीवर ओवरफ्लो के चलते मकानों की नींव दरकने लगी है तो दीवारों में दरारें पड़ गई गई। जिससे मकान भी धंसने शुरू हो गए हैं।
पक्के महाल के जर्जर भवन में रहने वालों लोगों की जिंदगी पर मौत का संकट मंडरा रहा है। लेकिन, बनारस के लापरवाह अफसरों पर इस ओर कोई ध्यान नहीं है। हालात का जायजा लेने के बाद अरविंद गिरी कार्यकर्ताओं संग बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया।
इस मौके पर सयुस प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित, चन्द्रशेखर यादव, शिवम कश्यप, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह यादव, सयुस प्रदेश सचिव रवि यादव, सयुस के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता आदि रहे।