खबर शहर , Agra News: गांव अजीजपुर में जलभराव, गंदे पानी से होकर गुजर रहे ग्रामीण – INA
गंजडुंडवारा। गांव अजीजपुर में बीते कई दिनों से गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है। यहां गंदे पानी की निकासी कोई व्यवस्था नहीं है। नालियां टूटी पड़ी हैं। इसी गंदे पानी से होकर ग्रामीणों को गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।
Trending Videos
हाल ही में शासन ने पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के साथ संचारी रोग अभियान चलाया। इसके बाद भी कई गांवों की बदहाल स्थितियां इस अभियान की पोल खोल रही हैं। गांव अजीजपुर में ही इन दिनों बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं गली में भरे गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं। इस गांव की आबादी करीब 2000 है।
अजीजपुर रमपुरा मिलकर पंचायत का गठन करते हैं। इस गांव की नालियां टूटी पड़ी हैं। इससे बरसात होने पर गांव को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। इसी गंदे पानी से होकर बच्चे स्कूल जाते हैं। शिक्षक व अन्य ग्रामीण भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। जब पानी ज्यादा भर जाता है तो यह पानी आसपास खाली जमीन में भर जाता है। फिर इस पानी में मवेशी घूमते दिखाई देते हैं। इसी गंदे पानी को पीकर मवेशी बीमार हो रहे हैं।
जलभराव के कारण यहां संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीण चंद्रावती और रामदेवी का ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी इस समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो सका है। मुन्नी देवी ने कहा कि गांव में सफाई को लेकर किसी का ध्यान नहीं है। इससे कभी भी यहां बीमारियां फैल सकती है। ग्रामीण अमरपाल, अवधेश, सुल्तान, पप्पू, धीरज ने समस्या का समाधान कराए जाने की डीएम से मांग की है।