दुद्धी में एसटी एससी वर्ग के लोगो ने भारत बंद का किया समर्थन…बसपा कार्यकर्ता ओ, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, नारेबाजी, सोपा ज्ञापन
दुद्धी,सोनभद्र । सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति जनजातियों को लेकर आरक्षण के बाबत को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में देशभर के कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है । भारत बंद के आह्वान के चलते दुद्धी की सड़को पर काफी संख्या में लोग उतरे और नारेबाजी किए । भारत बंद को बसपा के कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर सड़कों पर उतरे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी किए।
दुद्धी में प्रदर्शनकारियों और बसपा कार्यकर्ता एक साथ सड़को पर आगे बढ़ते नजर आए और नारेबाजी किए। रामलीला मैदान दुद्धी से सैकड़ो की संख्या में बसपा कार्यकर्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी क्या कार्यकर्ताओं ने संगीत रूप से जुलूस निकाला। जुलूस में नारे बाजी करते हुए बस स्टेशन तहसील रोड होते हुए मां काली मंदिर तिराहे तक गया वहां से वापस लौटा, उसके बाद तहसील मुख्यालय गेट के पास जमकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। तहसील मुख्यालय पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए । बसपा के मंडल प्रभारी मिर्जापुर रामविचार गौतम बसपा के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार घूसिया रमेश कुमार कुशवाहा एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में11 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपे । दुद्धी तहसील मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे । इस मौके पर दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह सहित पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात रहे । इस मौके पर संदीप भारती के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।