खबर शहर , Mathura: दाऊजी मंदिर में 26 को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, आधी रात को दिखेंगे बेशकीमती जेवरात – INA

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें


मथुरा के बलदेव में विश्व प्रसिद्ध श्रीदाऊजी महाराज मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। वहीं नंदोत्सव 27 अगस्त को मनाने की विशेष तैयारियां शुरू हो गईं हैं। 26 अगस्त की मध्य रात्रि को विशेष अभिषेक व विशेष श्रृंगार के साथ हीरे जवाहरात के विशेष दर्शन होंगे।

Trending Videos

 


 मध्य रात्रि में दर्शनों को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। 27 अगस्त को सुबह विशेष आयोजन नंदोत्सव का होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे। कार्यवाहक रिसीवर केपी तोमर ने न्यायालय में आवेदन किया था कि श्रीदाऊजी महाराज मंदिर के खजाने में जमा आभूषणों को धारण करने के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया जाए।


न्यायालय द्वारा कोर्ट कमिश्नर के रूप में अनुराग सिंह व उनके सहयोगी में अवनीश उपाध्याय एडवोकेट, शैलेंद्र गौतम एडवोकेट को नियुक्त किया है। जो 26 को मध्य रात्रि में बेशकीमती आभूषणों हीरे जवाहरात आदि को वीडियोग्राफी के साथ सूची बनाकर निकाल कर धारण करवाएंगे।  27  अगस्त को नंदोत्सव के सूची बनाकर लाकर में रखवा चाबी न्यायालय को सोपेंगे। 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button