खबर शहर , Kanpur: सीए ने कपड़ा कारोबारी को लगाया 2.20 करोड़ का चूना, रिपोर्ट दर्ज – INA

कानपुर में रेलबाजार निवासी एक रेडीमेड कारोबारी ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि सीए ने उनकी फर्म को बंद कराने के बजाय फर्म का दुरुपयोग कर 2.20 करोड़ की धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामले में आरोपी सीए की तलाश शुरू कर दी है।

रेलबाजार के सुजातगंज निवासी मोहम्मद सुलेमान ने वर्ष 2019 में जैन इंटरप्राइजेज नाम से फर्म बनाकर रेडीमेड गारमेंट्स का काम शुरू किया था। कुछ ही माह में उन्हें घाटा होने लगा। इस पर उन्होंने अपने सीए मोहम्मद इरफान से फर्म बंद करने को कहा। सीए के आश्वासन देने के बाद वे काम के लिए सऊदी अरब चले गए। वर्ष 2023 में वह तीन माह के लिए घर आये तो उन्होंने सीए से फर्म को लेकर बात की। उस दौरान सीए ने बताया कि उनकी फर्म को बंद किया जा चुका है। जिसके बाद वे वापस सऊदी चले गए।


आठ अप्रैल 2024 को जब वह दोबारा सउदी से वापस लौटे तो 16 अप्रैल को उन्हें जीएसटी विभाग से धारा 73 सीजीएसटी एक्ट 2017 के तहत नोटिस मिली। जिसे लेकर वह अपने सीए के पास गए, लेकिन वहां उन्हें पता चला कि सीए शहर से बाहर चला गया है। इसके बाद वह जीएसटी कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि सीए ने उनकी फर्म को बंद नहीं किया है। बल्कि उनके फर्म के जरिए अन्य फर्मों की फर्जी बिलिंग करके करीब 2.20 करोड़ का कर्जा लाद दिया है। थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button