खबर शहर , Kanpur: सीए ने कपड़ा कारोबारी को लगाया 2.20 करोड़ का चूना, रिपोर्ट दर्ज – INA
कानपुर में रेलबाजार निवासी एक रेडीमेड कारोबारी ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि सीए ने उनकी फर्म को बंद कराने के बजाय फर्म का दुरुपयोग कर 2.20 करोड़ की धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामले में आरोपी सीए की तलाश शुरू कर दी है।
रेलबाजार के सुजातगंज निवासी मोहम्मद सुलेमान ने वर्ष 2019 में जैन इंटरप्राइजेज नाम से फर्म बनाकर रेडीमेड गारमेंट्स का काम शुरू किया था। कुछ ही माह में उन्हें घाटा होने लगा। इस पर उन्होंने अपने सीए मोहम्मद इरफान से फर्म बंद करने को कहा। सीए के आश्वासन देने के बाद वे काम के लिए सऊदी अरब चले गए। वर्ष 2023 में वह तीन माह के लिए घर आये तो उन्होंने सीए से फर्म को लेकर बात की। उस दौरान सीए ने बताया कि उनकी फर्म को बंद किया जा चुका है। जिसके बाद वे वापस सऊदी चले गए।