यूपी- लखीमपुर में बाघ खा गया किसान का सिर… पड़ा रहा धड़; गांव के लोगों में खौफ – INA
उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी में बाघ का आतंक इतना भयावह था कि उसने किसान पर पहले हमला किया और फिर उसे गन्ने के खेत में 200 मीटर दूर तक खींचकर ले गया. बाघ ने किसान की गर्दन को बुरी तरह नोचा और कुछ ही समय में उसके धड़ को अलग कर दिया. किसान के सिर के काफी हिस्से को बाघ खा गया. गोला तहसील के इमालिया गांव में किसान खेत में काम कर रहा था. तभी अचानक बाघ ने पीछे से उसपर हमला कर दिया. किसान अपनी जान को बचाने के लिए कुछ करता उससे पहले ही बाघ ने उसकी गर्दन को निशाना बनाया और उसे किसान के धड़ से अलग कर दिया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, लोग बाघ के डर से घरों से कम निकल रहे हैं.
किसान अमरीश अपने भाई और पत्नी के साथ खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. भाई जसवंद ने बताया कि गन्ने के की फसल गिरी हुई थी, तो अमरीश उसे देखने के लिए जा रहे थे, भी भाभी ने कहा कि वो खेत से पशुओं के लिए चारा भी लेते आएं. काफी समय बीत जाने के बाद भी किसान घर नहीं लौटे तो उनके घरवालों ने मौके पर जाकर उन्हें खोजना शुरू किया. मौके पर पहुंचकर जोर-जोर से आवाज भी लगाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. भाई ने खेत में ही जब 200 मीटर अंदर जाकर देखा तो अमरीश की खून से लतपथ हालत में लाश वहां मिली, जिसमें किसान का सिर धड़ शरीर से अलग था.
26 दिनों में 4 को मार चुका बाघ
गांव में बाघ का आतंक इतना बढ़ा हुआ है कि पिछले 26 दिनों में 4 लोगों की जान ले चुका है. गांव के लोग बाघ के खौफ के कारण घरों से कम निकल रहे हैं. फिलहाल, किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इतनी बुरी हालत में मिले शव के कारण गांववालों का खौफ और बढ़ गया.
Source link