यूपी- UP: बहराइच में पकड़ा गया पांचवां भेड़िया, 4 पहले से ही ‘कैद’, एक और की तलाश जारी – INA
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. भेड़ियों के हमले में 10 लोगों की जान चली गई है. वहीं, 30से अधिक लोग घायल हैं. भेड़ियों की तलाशी में पुलिस और वन विभाग की टीम इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है. प्रशासन ने एक और भेड़िए का पकड़ लिया है. इससे पहले 4 भेड़िए पहले पकड़े जा चुके हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एक भेड़िया और बचा है, उसकी भी तलाशी की जा रही है.
बहराइच जिले में महसी तहसील है. इस तहसील के 40 गांवों में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. इस साल भेड़िए ने पहला हमला मार्च में 7 साल के बच्चे पर किया था. इसके बाद इनके हमले लगातार बढ़ते गए. वन विभाग की टीम इलाके में अलर्ट हुई तो पता चला कि 6 भेड़ियों का झुंड घूम रहा है, जो कि इंसानों को निशाना बना रहा है.
भेड़ियों के लगातार हमले को लेकर खुद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए इन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. प्रशानन ने इलाके में भेड़ियों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए थे. उनकी हर एक हरकत पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए गए थे. साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी.
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh: The Forest Department captured the fifth wolf and is now taking it to a rescue shelter of the Forest Department.
So far 5 wolves have been caught. One more wolf remains to be caught. pic.twitter.com/euCm2tKaAr
— ANI (@ANI) September 10, 2024
इन्हें पकड़ने के लिए इलाके में 200 पीएसी के जवान लगे हुए थे. इसके वन विभाग की 25 टीमें जुटी हुई थी. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एक भेड़िया अभी और बचा है, जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.