यूपी – Radha Ashtami 2024 Date: बरसाना में कब मनाई जाएगी राधा अष्टमी, नोट कर लें तारीख; शुरू हुई तैयारियां – INA
मथुरा के बरसाना में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद राधा जन्मोत्सव के लिए जिला प्रशासन ने सकुशल मेला सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली। इसके लिए बृहस्पतिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधीनस्थों व सेवायतों के साथ मीटिंग ली गई।
बता दें कि 11 सितंबर की सुबह 5 बजे बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में राधा रानी का जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया जाएगा, जिसके लिए जिलाधिमारी शैलेश कुमार सिंह व एसएसपी शैलेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तैयारियों का खाका खींचा। राधा रानी के जन्मोत्सव के अभिषेक दर्शन एक घंटे कराने व 11 सितंबर की सुबह चार बजे धूमधाम से मनाया जाएगा।
समूचे मेला क्षेत्र को 7 जोन 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर की पुरानी सीढ़ियों से कराया जाएगा। मंदिर जाने वाले बुजुर्गों के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा। मेला क्षेत्र में 48 पार्किंग स्थल व 46 बैरियर लगाए जाएंगे।
वहीं समूचे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे की नजर रखने के लिए 52 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें 29 स्थानों पर अस्थायी व 23 स्थानों पर स्थायी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परिक्रमा देने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए समूचे ब्रह्मन्चल पहाड़ी की परिक्रमा देने के बाद राधा रानी गेट से पुनः प्रवेश करना होगा।