खबर शहर , UP News: दयालबाग शिक्षण संस्थान से अब BHMS की भी पढ़ाई, 60 सीटों पर होगा एडमिशन – INA

आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाया है। शुरुआत होम्योपैथिक कॉलेज के साथ हो गई। मेडिकल काॅलेज खोलने के प्रयास को शनिवार को हरी झंडी मिल गई।

 


डीईआई की ओर से बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन व सर्जरी (बीएचएमएस) काॅलेज खोलने का प्रस्ताव बीते वर्ष केंद्र सरकार को भेजा गया था। शनिवार को आयुष मंत्रालय की ओर से होम्योपैथिक काॅलेज बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई। निदेशक सी. पटवर्धन ने बताया कि इसी वर्ष से संस्थान में 60 सीटों पर बीएचएमएस कोर्स शुरू होंगे।

 


बीते वर्ष भी इसे लेकर प्रयास किए गए थे, लेकिन कुछ कारणों से मामला अटक गया था। अब काॅलेज स्थापित करने के मानक पूरे कर लिए हैं। केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति देने से पहले काॅलेज में निरीक्षण के लिए आई टीम ने जमीन, बिल्डिंग और अन्य संसाधन की जानकारी ली थी। यह उपलब्धता होम्योपैथी के क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगा।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button