खबर शहर , Mathura News: मथुरा की वो ग्राम पंचायत, जहां हुए बेहतरीन कार्य; मिले 1.10 करोड़ के इनाम – INA

मथुरा में बेहतर काम करने पर बलदेव विकासखंड की कंजौली घाट ग्राम पंचायत को शासन से 35 लाख रुपये का इनाम दिया गया है। इसके अलावा चार अन्य ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कार धनराशि प्रदान की गई है। कुल 1.10 करोड़ रुपये का इनाम मिला है।

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत आवेदन करने वाली ग्राम पंचायतों का सात सदस्यीय डीपीएसी (जनपद परफॉरमेंस असिस्मेंट समिति) ने निरीक्षण किया। निर्धारित 9 बिंदुओं पर कराए गए कार्यों की पड़ताल की गई। मौके पर मिले हालात को देखकर समिति ने ग्राम पंचायतों को 100 में से नंबर दिए। परिणाम घोषित होने के बाद बलदेव विकासखंड की ग्राम पंचायत कंजौली घाट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पुरस्कार के तौर पर शासन से ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते में 35 लाख की पुरस्कार राशि भेजी है।

दूसरा स्थान मिलने पर नंदगांव विकासखंड की कमई ग्राम पंचायत को 30 लाख, तीसरा स्थान मिलने पर मांट विकास खंड की पानी गांव ग्राम पंचायत को 20 लाख, चौथा स्थान मिलने पर छाता विकास खंड की शेरगढ़ ग्राम पंचायत को 15 लाख और पांचवां स्थान मिलने पर चौमुहां की ग्राम पंचायत नौगांव को 10 लाख का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

इन नौ बिंदुओं पर दिए गए ग्राम पंचायतों को नंबर

ग्राम पंचायतों का पुरस्कार के लिए नौ बिंदुओं पर चयन किया गया। इनमें गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, महिला हितैषी गांव के लिए ग्राम पंचायतों को 10 में से नंबर दिए गए। सुशासन गांव की थीम पर ग्राम पंचायत को 20 में से अंक दिए गए।

पुरस्कार में मिली धनराशि से होगा गांव का विकास

प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने वाली पांचों ग्राम पंचायतों को शासन से मिली धनराशि से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने होंगे। इस धनराशि से 1500 वर्ग मीटर में सद्भावना लॉन, 2 कक्ष का ए वेडिंग शेड, महिला और पुरुष शौचालय का निर्माण, ग्रामीण बाजार, विज्ञान भवन, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, ग्राम वाटिका, मिनी खेल स्टेडियम, शिल्पकला केंद्र, ग्राम पंचायत हाट बाजार, अंत्येष्टि स्थल, आरोग्य केंद्र, सार्वजनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ग्राम पंचायत भंडारण कक्ष, स्मार्ट क्लासेज, सोलर शक्ति केंद्र और स्वराज स्थल का निर्माण बजट और जरूरत के अनुसार कराया जा सकता है।

सत्र 2024-25 के लिए 1 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में इस सत्र के आवेदन एक सितंबर से शुरू हो जाएंगे। जो भी ग्राम पंचायतें इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं। वह विभागीय वेबसाइट www.hamaripanchayat.up.gov.in पर आवेदन कर सकती हैं। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर जिला पंचायत राज कार्यालय राजीव भवन पहुंचकर डीपीएम राजेश सोलंकी से संपर्क कर सकते हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच ग्राम पंचायतों को पुरस्कार मिला है। 1 सितंबर से इस सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। सभी से अपील है कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायतें आवेदन करें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button