यूपी- आरोपी के नाम दोनों लड़कियों के सिम, क्या लव ट्राएंगल में फांसी पर झूलीं? फर्रुखाबाद केस में नया खुलासा – INA
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने जिन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है उनमें से एक गांव का ही रहने वाला है और दूसरा दूसरे गांव का है लेकिन दोनों ही पहचान के हैं. दोनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. परिजनों ने दोनों युवकों पर आरोप लगाए गए हैं कि दोनों सहेलियों के दोनों युवक जबरन बात करने का दबाव बनाते थे.
जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के कायमगंज थाने क्षेत्र एक गांव के बाहर 27 अगस्त को दो सहेलियों के शव पेड़ से लटके मिले थे. इन दोनों सहेलियों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. परिजनों की मानें तो दोनों सहेलियां जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने के लिए शाम को घर से निकली थीं. रात करीब 1 बजे कार्यक्रम खत्म हो गया लेकिन दोनों लड़कियां घर नहीं पहुंची. दोनों लड़कियों की उम्र 15 साल और 18 साल है.
गांव के बाहर लटके मिले शव
दूसरे दिन सुबह परिजनों को पता चला कि उनकी बेटियों के शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटके हैं. पूरे गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव पेड़ से उतारे. पेड़ से उतारने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पोस्टमार्टम के बाद लड़कियों के शव परिजनों को सौंपे गए. परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजनों ने डीएम और एसपी को बुलाने की मांग की.
परिजनों ने बताए आरोपियों के नाम
डीएम और एसपी के आने के बाद परिजनो ने दोनों लड़कियों की हत्या होने का शक जताया. हालांकि पुलिस के अनुसार दोनों लड़कियों के शव पर किसी तरह के मारपीट के निशान नहीं मिले हैं. बाकी जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. एसपी और डीएम ने भी परिजनों को समझाया और अंतिम संस्कार करवाया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक पुत्र शिवदयाल और पवन पुत्र सैंकूलाल दोनों लड़कियों को बात करने के लिए प्रताड़ित करते थे.
पुलिस ने जब दोनों के खिलाफ जांच की तो पता चला कि दोनों सहेलियों के पास जो मोबाइल फोन थे उनका सिम कार्ड दीपक नाम के आरोपी के नाम पर था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.
रिपोर्ट:- शिव कुमार मिश्रा / फर्रुखाबाद
Source link