यूपी – आगरा कैंट स्टेशन पर अवैध वेंडर बेच रहे पेठा, सांठगांठ से चल रहा कारोबार – #INA
4
आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर अवैध वैडरों की मनमानी से लाइसेंस धारी वेंडर बहुत परेशान है। शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस बारे में रेलवे और पुलिस को भी अनेक बार सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
आगरा का पेठा और मथुरा का पेड़ा ब्रज की पहचान है लेकिन अवैध वेंडरों ने इसकी साख को बट्टा लगा दिया है। मिलावटी पेठा और पेड़ा सस्ते दामों पर बेचते हैं। इतना ही नही, ये वेंडर अनधिकृत रूप से खराब माल को चलती ट्रेन में बेचते हैं। इससे यात्री शिकायत तक नहीं कर पाते। लाइसेंस धारी वेंडरों का कहना है कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर खुलेआम सस्ती दर् पर पेठा बेचते हैं। यह पेठा खराब क़्वालिटी का होता है। दूसरी और लाइसेंस धारी वेंडर रेलवे से लाइसेंस लेने के बाद भी अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लाइसेंस धारी वेंडरों ने रेलवे और पुलिस के अधिकारियों से मांग की है कि स्टेशन पर अवैध रूप से सामान बेचने वालों पर अंकुश लगाया जाए, जिससे कि लाइसेंस धारी वेंडर अपना कार्य कर सकें।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link