यूपी- गजब के चोर! CCTV का LCD ले गए, छोड़ गए DVR; पुलिस ने उठा कर भेज दिया जेल – INA

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से चोरी का लाइव वीडियो सामने आया है. चोरी करते समय चोर सीसीटीवी के एलसीडी को तो उठा ले गए लेकिन डीवीआर वहीं भूल गए. डीवीआर में कैद चोरी की करतूत सामने आ गई. पुलिस ने सीसीटीवी को आधार बनाकर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. एसपी के निर्देश में गठित पुलिस टीम ने दो घंटे के अंदर चोरों को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है.

मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है. कुलदीप अंबेडकरनगर जनपद के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के फते जहूरपुर में एक स्टेशनरी की दूकान पर काम किया करता था. वहीं पैसे को लेकर उसकी नीयत खराब हो गई. कुलदीप ने अपने दोस्त जंगजीत के साथ मिलकर दुकान में चोरी करने की योजना बनाई और प्लान के मुताबिक रात में दोनों दुकान में घुस गए. कुलदीप को पता था कि दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है. इसलिए कुलदीप ने सीसीटीवी के एलसीडी को निकाल लिया और समझा कि इसी में सब रिकार्ड होता है लेकिन कैमरा सब देख रहा था. कुलदीप और उसके साथी ने दुकान में रखे पैसे को उठा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो महज दो घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

CCTV के डीवीआर ने पहुंचाया जेल

रात के अंधेरे में आराम से चोरी करने के बाद चोर इस गलत फहमी थे कि अब तो सीसीटीवी का एलसीडी चुरा लाए हैं. चोर समझ बैठे थे कि अब कोई सुराग नहीं बचा है. चोरों को सीसीटीवी का डीवीआर दुकान में छोड़ना भारी पड़ गया. सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसे डीवीआर दुकान में ही मिल गया. जिसके बाद पुलिस ने रात की फुटेज निकाली. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से चोर दुकान में अपना हाथ साफ कर रहे हैं. एलसीडी के साथ ही चोर दुकान में रखा पैसा भी बटोर ले गए.

पुलिस ने बरामद किया पैसा और एसीडी

टांडा सीओ शुभम कुमार ने बताया कि बीती रात्रि एक स्टेशनरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले अविनाश मौर्या ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे सीसीटीवी का डीवीआर मिला. सीसीटीवी से पता चला कि दुकान का ताला तोड़ कर चोर दुकान में घुसे थे. पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी. दोनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एलसीडी और कुछ पैसा बरामद हुआ है.


Source link

Back to top button