खबर शहर , Agra News: मारपीट के विरोध में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता – INA
कासगंज। गाजियाबाद में पिछले माह अधिवक्ताओं से न्यायालय कक्ष में घुसकर पुलिस द्वारा मारपीट की गई। इस मामले को लेकर जिला न्यायालय में कासगंज बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।कासगंज बार एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर एक दिन पूर्व बैठक करके शनिवार को हड़ताल पर रहने की घोषणा की गई। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा, महासचिव चेतन चौहान ने इस संबंध में सदस्यों की सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया।पूर्व घोषणा के मुताबिक अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में पहुंचकर गाजियाबाद मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस की कार्रवाई की निंदा की गई और पुलिस के कृत्य को कायरतापूर्ण बताया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने कहा कि न्यायालय कक्ष में पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओं की पिटाई करना बेहद निंदनीय है। वहीं अधिवक्ताओं को उत्तेजित करने वाला कार्य है।शासन-प्रशासन को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। प्