यूपी – अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति: पढ़ाई में मिली मदद, सपनों को उड़ान देने की कर रहे तैयारी – INA

आगरा के बाह में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार के बेटे प्रशांत ओझा ने इंजीनियर बनने का सपना देखा। इंटर में पढ़ाई के दौरान ही किताबें खरीदने और पढ़ाई में बाधा आ रही थी। ऐसे में अमर उजाला से मिली अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति का उन्हें साथ मिला। अब छात्रवृत्ति की मदद से वह अपना सपना पूरा करने में जुटे हैं।

जैतपुर में किराए के मकान में रहकर प्रशांत घर पर ही इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं। वर्ष 2022 में सिद्धांतराज इंटर कॉलेज के छात्र के रूप में वह हाईस्कूल की परीक्षा में जिले के टॉपर रहे। सिद्धांतराज कॉलेज से ही 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 93.6 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। प्रशांत ने बताया कि पढ़ाई में आर्थिक तंगी बाधा बनी थी।

अब अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना उनकी इंजीनियरिंग की तैयारी में मददगार साबित हो रही है। छात्रवृत्ति की रकम से अपने लिए लेपटॉप लिया, किताबें खरीदीं। घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना उनकी जिंदगी में शिक्षा का उजाला लेकर आई है। अमर उजाला से जिंदगी भर का रिश्ता जुड़ गया है। पिता सुग्रीव सिंह ओझा, माता सपना देवी को अपने बेटे की प्रतिभा पर नाज है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button