खबर शहर , Aligarh: 29 अरबपति कंपनियों का कारोबार 14 हजार करोड़ के पार, अरबपतियों की सूची में हाजी जहीर 970वें स्थान पर – INA

अलीगढ़ में 29 अरबपति कंपनियों ने इस वर्ष 14 हजार करोड़ रुपये सालाना का कारोबार किया है। पांच वर्ष पहले जिले में 24 अरबपति कंपनियां थीं। पांच वर्ष में पांच नई कंपनियां अरबपति बन कर उभरी हैं, जो तेजी से कारोबार में . बढ़ रही हैं।

जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर गुलाब चंद ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2019-20 में जिले में 24 अरबपति कंपनियां थीं, जिनका सालाना कारोबार 8935.31 करोड़ रुपये था। वित्तिय वर्ष 23-24  में अरबपति कंपनियों की संख्या बढ़कर 29 हो गई व इनका सलाना कारोबार बढ़ कर 14043. 33 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले में 24 अरबपति कंपनियां थीं, जिनका सालाना कारोबार 8935.31 करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष 23-24 में अरबपति कंपनियों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई है और इनका सलाना कारोबार बढ़ कर 14043.33 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। जिले में अरबपतियों के बढ़ने के साथ ही बीते एक वर्ष में जीएसटी में 224 करोड़ और आयकर में 32 करोड़ रुपये (कुल 256 करोड़ ) की कर वसूली भी बढ़ी है।

हाजी जहीर

अरबपतियों की सूची में हाजी जहीर 970वें स्थान पर

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2024 में अलीगढ़ के मीट निर्यातक हाजी जहीर भी शामिल किए गए हैं। उनकी नेटवर्थ 2300 करोड़ रुपये है और उन्हें देश के अमीरों में 970वां स्थान प्राप्त हुआ है। वह वर्ष 2018 से आयकर विभाग अलीगढ़ में सबसे ज्यादा कर अदा करने वाले टॉप टेन कारोबारियों में शामिल हैं। उनकी पहली कंपनी अलहम्द फूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली जीटी रोड पर वर्ष 2005 में स्थापित हुई। इसके बाद वर्ष 2012 में उन्होंने दिल्ली के कारोबारी कामिल चौधरी से अलदुआ मीट एक्सपोर्ट कंपनी खरीद ली थी। यह कंपनी मथुरा बाइपास रोड पर स्थित है। वह दो दशक में अपने कारोबार में इजाफा कर इस सूची में शामिल हुए हैं। 

100 से 200 करोड़ वाली अलीगढ़ की बड़ी कंपनियां


1-अलहम्द एग्रो फूड अलीगढ़ और
अलदुआ फूड प्रोसेसिंग प्रा. लिमिटेड
2-वेब डिस्टलरी
3-फ्रिजेरियो कन्जर्वा
4-लिंक लॉक्स
5-एलडी गोयल स्टील
6-मस्कट स्पीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
7-मलूक चंद्र कॉटन एंड ऑयल मिल्स
8-एमआई इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड
9-भोले बाबा मिल्क फूड प्रोडेक्ट
10-अल अमार फ्रोजन फूड

जीएसटी में धनवर्षा… 5 साल में 747 करोड़ रुपये कर बढ़ा
वित्तीय वर्ष 19-20 में कर 1238.61 करोड़
वित्तीय वर्ष 20-21 में कर 1167.01 करोड़
वित्तीय वर्ष 21-22 में कर 1490.48 करोड़
वित्तीय वर्ष 22-23 में कर 1760.69 करोड़
वित्तीय वर्ष 23-24 में कर 1985.67 करोड़
(नोट : जीएसटी से जारी अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा जनपद की समग्र रिपोर्ट)

आयकर.. एक वर्ष में 32,23 करोड़ रुपये की बड़ी छलांग
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 483.47 करोड़ रुपये आयकर प्राप्त हुआ
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 451.24 करोड़ रुपये आयकर मिला था
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 298700 रिटर्न जमा हुए, इसमें 34721 नये
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 262352 रिटर्न जमा हुए, इसमें 19509 नये
(नोट : आयकर विभाग से जारी अलीगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज और मैनपुरी जनपद की समग्र रिपोर्ट)


Credit By Amar Ujala

Back to top button