यूपी – Dwayne Bravo: ड्वेन ब्रावो ने सीपीएल से किया संन्यास का ऐलान, दिग्गज ऑलराउंडर के करियर और रिकॉर्ड्स पर एक नजर #INA

Dwayne Bravo retires from CPL: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग से संन्यास से लिया है. वे मौजूदा सीजन के बाद इस लीग को अलविदा कह देंगे. 40 साल के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के मैच से पहले की. ब्रावो ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास का ऐलान किया. 

सोशल मीडिया पर ऐलान

ब्रावो ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सीपीएल से संन्यास का ऐलान किया. ब्रावो ने लिखा, यह एक शानदार यात्रा रही है और मैं अपने कैरेबियाई लोगों के सामने अपना अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं. टीकेआर वह जगह है जहां मेरे लिए सब कुछ शुरु हुआ और मेरी टीम के साथ खत्म होगा. ब्रावो सीपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे 103 मैच में 128 विकेट ले चुके हैं.    

टी 20 में सर्वाधिक विकेट 

ड्वन ब्रावो टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे 578 मैचों में 630 विकेट ले चुके हैं. 2 बार 5 औऱ 11 बार वे एक मैच में 4 विकेट ले चुके हैं. 613 विकेट के साथ राशिद खान दूसरे, 557 विकेट के साथ सुनील नरेन तीसरे, इमरान ताहिर 502 विकेट के साथ चौथे और शाकिब अल हसन 492 विकेट के साथ 5 वें नंबर पर हैं.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर

2021 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के कप्तान भी रहे हैं. वे 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2012 और 2016 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के सदस्य रहे हैं. 2004 से 2021 के बीच वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट में 2200 रन और 86 विकेट, 164 वनडे में 2968 रन और 199 विकेट और 91 टी 20 में 1255 रन और 78 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. आईपीएल में 161 मैच में 1560 रन बनाने के साथ ही  183 विकेट उन्होंने लिए हैं. ब्रावो कोचिंग से जुड़ चुके हैं. वे आईपीएल में सीएसके के गेंदबाजी कोच हैं वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ भी टी 20 विश्व कप में गेंदबाजी कंसलटेंट के तौर पर जुड़े थे.  
 

ये भी पढ़ें-   सचिन, धोनी और कोहली से भी अमीर है ये भारतीय क्रिकेटर, पैसा इतना कि आईपीएल टीम खरीद ले

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तान के कोच ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी ऐतिहासिक पारी, आज तक नहीं टूट सका है वो रिकॉर्ड

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button