यूपी – UP Police Exam 2024: मैनपुरी में अंतिम दिन दूसरी पाली में पकड़ा गया संदिग्ध अभ्यर्थी, 1876 ने छोड़ी परीक्षा – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस भर्ती की परीक्षा में शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हालांकि दूसरी पाली में कचहरी रोड स्थित एक परीक्षा केंद्र से एक संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़ा गया। पुलिस ने उस से पूछताछ की। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के पकड़े जाने की बात से इन्कार किया है।
शनिवार को जनपद में पुलिस भर्ती की परीक्षा पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संपन्न हुई। सघन तलाशी के बाद शहर में बने 13 केंद्रों में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। पहली पाली में सब कुछ ठीक रहा। वहीं दूसरी पाली में कचहरी रोड स्थित एक केंद्र में एक संदिग्ध अभ्यर्थी मिला।