यूपी – UP Police Exam 2024: मैनपुरी में अंतिम दिन दूसरी पाली में पकड़ा गया संदिग्ध अभ्यर्थी, 1876 ने छोड़ी परीक्षा – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस भर्ती की परीक्षा में शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हालांकि दूसरी पाली में कचहरी रोड स्थित एक परीक्षा केंद्र से एक संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़ा गया। पुलिस ने उस से पूछताछ की। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के पकड़े जाने की बात से इन्कार किया है।

शनिवार को जनपद में पुलिस भर्ती की परीक्षा पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संपन्न हुई। सघन तलाशी के बाद शहर में बने 13 केंद्रों में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। पहली पाली में सब कुछ ठीक रहा। वहीं दूसरी पाली में कचहरी रोड स्थित एक केंद्र में एक संदिग्ध अभ्यर्थी मिला। 


परीक्षा के बाद आधार कार्ड में गड़बड़ी के चलते उसे पूछताछ के लिए कोतवाली ले जाया गया। पकड़े गए संदिग्ध अभ्यर्थी का नाम संजय और वह गांव पटसुआ जनपद एटा का रहने वाला बताया गया है। जब परीक्षा के दौरान किसी अभ्यर्थी के पकड़े जाने के संबंध में एएसपी राहुल मिठास से जानकारी ली तो बताया कि किसी भी अभ्यर्थी के पकड़े जाने के संबंध इन्कार किया। 
 


कहा कि ऐसी कार्रवाई उनकी जानकारी में नहीं है। हालांकि परीक्षा केंद्र पर तैनात कुछ शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस ने एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया है।
 


अंतिम दिन 1876 ने छोड़ी परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन 1876 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। प्रथम पाली में पंजीकृत 3912 अभ्यर्थियों में से 2999 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 913 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 3912 अभ्यर्थियों में से 2959 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 953 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button