खबर शहर , Hardoi: परीक्षा में दूसरे को बैठाकर पाई बैंक में नौकरी फिर बहाने से दिया इस्तीफा और पकड़ा गया – INA

आईबीपीएस की 13वीं बैंक क्लर्क परीक्षा में दूसरे को बैठाकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे युवक को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) प्रबंधन ने पकड़ लिया। प्रबंधन को युवक की फोटो की बायोमीट्रिक मिलान न होने पर शक हुआ था। बिहार के रहने वाले युवक ने बताया कि उसने 10 लाख रुपये देकर बैंक क्लर्क की परीक्षा सॉल्वर के जरिये पास की थी। बैंक के मानव संसाधन विभाग के अधिकारी रविकांत शुक्ला ने शहर कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपी युवक दीपक कुमार पासवान बिहार के पटना में दानापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने चार दस्तावेजों में हेराफेरी कर नाैकरी पाई थी। बैंक अधिकारी रविकांत ने पुलिस को बताया कि दीपक कुमार के बैंक में उपलब्ध कागजात और रिकाॅर्ड से फोटो का मिलान किया गया। इसमें जानकारी हुई कि दीपक कुमार ने मूल दस्तावेजों में हेरफेर कर किसी अन्य की फोटो लगाकर व किसी दूसरे से परीक्षा दिलाकर नाैकरी पाई है।

प्रारंभिक पूछताछ में दीपक कुमार ने सॉल्वर का नाम अमित कुमार बताया। बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान ही अमित से मुलाकात हुई थी और उसी ने आवेदन भरवाया था। नौकरी लगने पर ज्वाइन कर तीन दिन काम करने के बाद पकड़े जाने के डर से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन बैंक अधिकारियों ने दोबारा ज्वाइन करने के लिए बुलाया और इसी पर वह शुक्रवार को हरदोई आया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button