खबर शहर , सेहत की सलाह: वायरल बुखार है तो घबराएं नहीं, 5 से 7 दिन में ठीक हो रहा; चिकित्सक की सलाह से दवा लेते रहें – INA
आगरा में बारिश के मौसम में बच्चों में वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्हें 104 फारेनहाइट तक बुखार हो रहा है। दौरे पड़ने के साथ बेहोशी छा रही है। ऐसा बुखार 5 से 7 दिन में ठीक हो रहा है। कई बार तो दवा लेने से भी राहत नहीं मिल रही है।
बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ अरुण जैन ने बताया कि घर के किसी सदस्य को वायरल होने के बाद एक-एक कर पूरा परिवार चपेट में आ रहा है। बच्चों को तेज बुखार हो तो घबराएं नहीं। चिकित्सक की सलाह लें, खुद मेडिकल स्टोर से दवा लेकर संतुष्ट हो जाने की गलती न करें।
एसएन मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डाॅ. मृदुल चतुर्वेदी ने बताया कि बुखार 104 फारेनहाइट तक पहुंचने पर दिमाग में सूजन सहित अन्य अंग प्रभावित हो सकते हैं। अगर बुखार तेज है तो दिन में 4 बार तक बुखार की दवा ली जा सकती है लेकिन इसमें भी चिकित्सक की सलाह लें।
ये करें
– तेज बुखार में पूरे शरीर पर सामान्य पानी की पट्टी रखें, शरीर को पोछें।
– पैरासिटामोल देने के बाद भी बुखार न उतरने पर डाॅक्टर को जरूर दिखाएं।
– ठंडे खाद्य पदार्थ और ठंडे पेय से परहेज करें।
– बुखार-खांसी होने पर गुनगुने पानी का सेवन करें।