खबर शहर , Aligarh: बहन के घर जा रहा था पूरा परिवार, तभी युवक ने तमंचे से गोली मार कर की खुदकुशी, परिवार में छाया मातम – INA

अलीगढ़ में खैर कोतवाली के गांव रसूलपुर निवासी 22 वर्षीय दीपू ने 1 सितंबर को तमंचे से खुद को गोली मार कर ली। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर पड़ा। आननफानन परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। 

घर के इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया। दीपू उर्फ दीपक पुत्र नाहर सिंह कार चालक था। 1 सितंबर को सुबह बाल कटवाने गया था। उसकी बहन गुंजन निवासी गांव मीरपुर के घर में कार्यक्रम था। इसलिए दीपू के माता-पिता व पत्नी राखी वहां जाने की तैयारी कर रहे थे। वह करीब 11 बजे बाल कटवाकर वापस घर पहुंचा और दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में जाने लगा। कमरे पर पहुंचने से पूर्व ही उसने ऊपरी सीढ़ी पर पहुंचकर तमंचे से अपनी छाती पर गोली मार ली। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। 

पूछताछ करती पुलिस

जिसे देख पत्नी और मां के होश उड़ गए। सूचना पर निकट ही नलकूप से उसके पिता दौड़ कर पहुंचे। बेटे को सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई। पुलिस ने घर से तमंचा व खाली कारतूस बरामद किए हैं। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। सूचना  मिलते ही उसकी तीनों बहन गांव पहुंची। उनका रो रोकर बुरा हाल है।

दो माह पूर्व ही हुआ था प्रेम विवाह

दीपू का नगला मुन्नी लाल निवासी राखी से दो माह पूर्व ही विवाह हुआ था। दोनों एक ही समाज के थे, जिसके चलते अधिक विरोध नही हुआ था। उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। चर्चा है कि 1 सितंबर को दीपू जैसे ही बाल कटवाकर अपने घर लौटा तभी उसकी पत्नी से किसी बात पर बहस हो गई थी। जिसके चलते उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button