जैपुरिया स्कूल में रक्तदान शिविर –कदम का किया गया आयोजन
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर।सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल में रक्तदान शिविर- कदम का आयोजन किया गया। यह शिविर इंटरैक्ट क्लब ऑफ जैपुरिया की ओर से आयोजित था। तथा रोटरी क्लब वाराणसी की ओर से प्रायोजित था। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण में विद्यालय परिवार की ओर से सबसे मूल्यवान उपहार भेंट करना तथा छात्र रूपी भावी कर्णधारों को इस महादान के लिए अभिप्रेरित करना था। इस सुनहरे ‘कदम’ की शुरुआत प्राचार्य आशीष सक्सेना ने सबसे पहले रक्तदान कर की । तत्पश्चात विद्यालय परिवार के अन्य 20 सदस्यों ने उनका अनुसरण करते हुए रक्तदान कर अपनी अमूल्य सहभागिता दी। इस दौरान
विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने इस पुनीत आयोजन पर सभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि, “वे लोग महान होते हैं। जो किसी का जीवन बचाने के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं। किसी की हृदय की धड़कन का कारण बनते हैं।” इस आयोजन में मुगलसराय के सामाजिक युवा कार्यकर्ता सतनाम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय के वालंटियर बच्चों ने भी कार्यक्रम को सफल व सुगम बनाने के लिए अपनी सक्रिय सहभागिता दी। रक्तदाताओं के लिए शिविर में फल, जूस इत्यादि की उत्तम व्यवस्था थी।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निर्देशिका मंजू बुधिया, निदेशक गौरांग बजाज एवं प्राचार्य आशीष सक्सेना सभी शैक्षिक व एडमिन टीम सहित उपस्थित रहे।