यूपी – UP News: राजधानी समेत आठ ट्रेनों का रूट बदला, दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत चार गाड़ियां निरस्त – INA

लखनऊ मंडल के अलग-अलग रेल खंडों में मेगा ब्लॉक के दौरान 16 सितंबर तक बरेली होते हुए गुजरने वाली 11 ट्रेनें प्रभावित होंगी। राजधानी समेत आठ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। अलग-अलग तारीखों में चार ट्रेनों को निरस्त व दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। एक ट्रेन को देरी से चलाया जाएगा।

ब्लॉक के दौरान 11 से 14 सितंबर तक 15128 दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस, 12 से 15 सितंबर तक 15128 दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस, 12 सितंबर को 22541 वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस और 13 सितंबर को 22542 आनंद विहार-वाराणसी गरीब रथ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। 

इन ट्रेनों का रूट बदला 

10 से 13 सितंबर तक 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, 13 व 14 सितंबर को 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और 12 सितंबर को 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा। इसके अलावा आठ से 15 सितंबर तक 04498 आनंद विहार-बलिया विशेष ट्रेन, नौ से 16 सितंबर तक 04497 बलिया-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 13 सितंबर को 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस का संचालन बदले हुए रूट से किया जाएगा। परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी एवं रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 


पांच से 21 सितंबर तक 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार विशेष ट्रेन और चार से 20 सितंबर तक 04022 आनंद विहार-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन बदले हुए रूट से चलाई जाएगी। तीन से 23 सितंबर तक 15119 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस और एक से 21 सितंबर तक 15120 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ में यात्रा सामाप्त कर वापसी में यहीं से चलाई जाएगी। 10 से 22 सितंबर तक 15127 वारणसी-दिल्ली एक्सप्रेस दो घंटे तक देरी से चलाई जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button