खबर शहर , UP News: आतिशबाजी स्टॉक में एक करोड़ की गड़बड़ी… लगा 12 लाख जुर्माना, स्टेट जीएसटी की टीम ने की कार्रवाई – INA

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जोन की स्टेट जीएसटी की टीम ने बहराइच में स्थित आतिशबाजी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की थी। इस दौरान जांच-पड़ताल के दौरान बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ी गई। अलग-अलग वित्तीय वर्ष के दस्तावेज खंगाले गए तो लगभग एक करोड़ रुपये का स्टॉक कम मिला। टीम ने संबंधित प्रतिष्ठान से 12 लाख रुपये जुर्माना भी ठोंका है।

स्टेट जीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड-1 अरविंद कुमार ने बताया कि अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में जोन के गोंडा संभाग की टीम ने बहराइच के न्यू रायल फायर वर्क्स अवालपुर मसूदपुर का निरीक्षण किया था। जांच में मिला कि फर्म ने वर्ष 2021-22 व 2022-23 में 12% की दर से खरीद की थी। कंपोजिसन से बाहर होने के उपरांत फर्म ने दाखिल आईटीसी-01 में 1.33 करोड़ इनवाइस वैल्यू घोषित किया।

यह भी पढ़ेंः- 
ELections 2024: यूपी के बाहर भी सीएम योगी की भारी डिमांड, झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी संभालेंगे मोर्चा


स्टॉक एक करोड़ रुपये का कम मिला

फर्म की ओर से घोषित टर्नओवर के अनुरूप कैश के रूप में कर जमा नहीं किया जा रहा था। वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में टर्नओवर में अधिक गिरावट दिख रही थी। जांच के दौरान स्टॉक एक करोड़ रुपये का कम मिला।

यह भी पढ़ेंः- UP News: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण मामले की हुई सुनवाई, पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति


फर्म से 12.09 लाख रुपये जमा कराने का निर्देश

पता चला कि व्यापारी आतिशबाजी के सामानों को बेंचने के बाद भी देयकर का भुगतान नहीं कर रहे थे। मौके से कुछ अभिलेख भी जमा किए गए हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। साथ ही आरोपी फर्म से 12.09 लाख रुपये जमा कराने का निर्देश दिया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button