यूपी- मुरादाबाद में लींचिंग नहीं, पीड़ित के पिता ने बताई सच्चाई, बोले- मेरे बेटे से गलती हो गई – INA

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक की पिटाई के मामले में अब खुद पीड़ित के पिता ने सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने गलती की थी, इसलिए उसे तुरंत दंड मिल गया. उन्होंने कहा कि इस घटना की उन्हें जानकारी नहीं थी, लेकिन अब खुद अपने बेटे को सुधारने की कोशिश करेंगे. पुलिस ने भी इस घटना को लींचिंग मानने से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक युवक ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. बावजूद इसके पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह घटना मंगलवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दीनदयाल नगर कॉलोनी का है. यहां से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे. वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी आए दिन लड़कियों के साथ छेड़खानी करता है. मंगलवार को भी इसने कुछ ऐसा ही किया था. उस समय मौके मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और मारपीट करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस युवक के पिता ने खुद आगे बढ़ कर मामले में सफाई दी है.

सपा सांसद समेत कई लोगों ने किया था ट्वीट

उन्होंने कहा कि पहले उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी. अब उन्हें पता चला है और इस मामले में गलती उनके बेटे की है. उन्होंने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा है कि वह अपने बेटे को समझाने की कोशिश करेंगे. दरअसल घटना के बाद से समुदाय विशेष के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था कि एक समुदाय विशेष के युवक के साथ लींचिंग हो रही है. इस वीडियो को संभल से सपा के सांसद समेत कई अन्य लोगों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट और रीट्वीट किया था.लेकिन अब युवक के पिता का बयान सामने आने के बाद पूरा मामला साफ हो गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

लड़के के पिता ने अपने वीडियो में साफ तौर पर कहा है कि वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते. वह लोगों से भी देश और शहर में अमन चैन बनाए रखने की अपील करते नजर आ रहे हैं. एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच की है. युवक के अभद्रता करने पर लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है.


Source link

Back to top button