यूपी- न बनेगी शराब, न होगी तस्करी… एसओ साहब ने राम जानकी मंदिर में ही दिलवा दी शपथ – INA

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. खासकर बलिया जिले की पुलिस की तो बात ही कुछ और है. यहां साहब लोगों को चोर-उचक्कों को पकड़ने के बजाए अपने ही थाने पर छापा मारना पड़ता है और थानेदार को दीवार फांदकर भागना तक पड़ता है. अब एक और थानेदार साबह चर्चा में हैं. ये धन उगाही को लेकर नहीं, बल्कि एक खास तरह की शपथ दिलाने को लेकर चर्चा में हैं और इनका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

यूपी-बिहार सीमा से सटे मनियर थाना क्षेत्र के ककरहट्टा में राम जानकी मंदिर में सोमवार को थानेदार द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई थी. इस मीटिंग में मनियर थाने के एसओ रत्नेश कुमार दुबे ने सैकड़ों ग्रामीणों को शराब और गो तस्करी रोकने के लिए शपथ दिलाई. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि दोनों हाथ ऊपर उठाकर कसम खाओ कि शराब इस इलाके में नहीं बनने देंगे.

यही नहीं एसओ रत्नेश कुमार दुबे ने ग्रामीणों को शपथ दिलाने के बाद तालियां भी बजवाई और कहा कि जिसको पैसा चाहिए वह अपराधियों को थाने में सरेंडर करवा दे या थाने पर लाकर उसे दे दे और 25 हजार का इनाम ले ले. फिलहाल एसओ रत्नेश कुमार दुबे के इस नए तरीके से अपराधियों को पकड़ने की चर्चा क्षेत्र में भी हो रही है. हो सकता है कि अब शराब तस्कर भी सतर्क हो जाएं. न जाने कौन उन्हें साहब के पास लेकर जाकर सौंप दे.

स्थानीय लोग बोले- ये तो UP पुलिस का मार्केटिंग प्लान

वहीं स्थनीय लोगों ने कहा कि ये तो यूपी पुलिस का मार्केटिंग प्लान लगता है. जिसको पैसा चाहिए, वह इनामी बदमा को पकड़वा दे. अगर एक बदमाश पकड़वाता है तो उसे 25 हजार का इनाम मिलेगा. वहीं तीन को पकड़वाता है तो 75 हजार का इनाम मिलेगा. एसओ रत्नेश कुमार दुबे ने भी कहा है कि जिसको पैसा चाहिए, वह अपराधियों को थाने में सरेंडर करवा दे या थाने पर लाकर दे दे और 25 हजार का इनाम ले ले.

अभियान को लेकर क्या बोले SP बलिया?

वहीं इसको लेकर SP बलिया विक्रांत वीर ने कहा कि हम जनता को प्रेरित कर रहे हैं कि शराब और गो तस्करी रोकने के लिए अगर कोई सही सूचना देता है तो उसकी पहचान छिपाकर उसे इनाम भी दिया जाएगा. वहीं पुलिस की इस मीटिंग में मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारे यहां राम जानकी मंदिर पर एसओ साहब आए थे और सारे गांव के लोगों को डुगडूगी बजवाकर बुलाया था. दारू को लेकर हम सभी लोगों ने शपथ खाई कि हम लोग दारू बंद कराएंगे.

देवेंद्र यादव ने बताया कि ये इलाका यूपी-बिहार का बॉर्डर है. हमारे यहां लोग शराब बनाते हैं और उसकी तस्करी करते हैं. देवेंद्र यादव ने कहा कि अगर पुलिस चाहे तो दारू बंद हो जाएगी. वहीं एसओ रत्नेश कुमार दुबे ने कहा कि जिस खेत में दारू की भट्टी बनेगी और पकड़ी जाएगी तो खेत के मालिक के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


Source link

Back to top button