खबर शहर , UP: सीएम योगी ने उपचुनाव वाले जिलों में किया फोकस, अब सपा के गढ़ में करेंगे बड़ी घोषणाएं – INA
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी विधानसभा उपचुनाव वाले जिलों पर फोकस कर रहे हैं। सोमवार को मुरादाबाद में रोजगार मेला का हिस्सा बनने के बाद वह मंगलवार को मैनपुरी जाकर 361 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
बता दें कि मुरादाबाद की कुंदरकी और मैनपुरी की करहल सीट पर उपचुनाव होना है। करहल सीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई है। मंगलवार को योगी के मैनपुरी भ्रमण के कार्यक्रम से सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं।
बता दें कि भाजपा उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्रियों को भी मैदान में उतार चुकी है। जबकि योगी ने खुद भी दो सीटों अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट की जिम्मेदारी ले रखी है।
करहल सीट फतह करने के लिए तीन मंत्रियों जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल को भी संयुक्त रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में तीनों मंत्री मौजूद रहेंगे। इससे पहले योगी लखनऊ में सुबह सशस्त्र सैन्य समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद भाजपा के प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे।