देश – Delhi: दिल्ली में कृत्रिम बारिश करवाने केे लिए गोपाल राय ने केंद्र को लिखा पत्र, की यह मांग #INA

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने चौथी बार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर कृत्रिम बारिश की मंजूरी मांगी है. गोपाल राय ने पत्र में कहा कि प्रदूषण को कम करने और नागरिकों की मदद के लिए दिल्ली में कृत्रिम बारिश जरुरी है. 

इन विभागों की परमीशन जरूरी

उन्होंने कहा कि केंद्र के डीजीसीए, रक्षा मंत्रालय और एमएचए और अन्य एजेंसियों से मंजूरी लगेगी. राय ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से अनुरोध है कि वे जल्द ही हितधारकों की बैठक बुलाएं. दिल्ली सरकार को एनओसी और मंजूरी दिलाने में मदद करें

कृत्रिम बारिश के लिए दिल्ली सरकार देगी फंड

उन्होंने कहा कि कृत्रिम बारिश की मंजूरी के लिए हम तेजी से केंद्र को पत्र लिख रहे हैं. हालांकि, अब तक केंद्र कीू ओर से कोई जवाब नहीं आया है. जब तक हम धुंध की मोटी परत नहीं तोड़ते हैं, दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाएगी. उन्होंने आगे कहा कि धुंध हवा या बारिश से ही तोड़ी जा सकती है. दिल्ली में कृत्रिम बारिश के लिए आप फंडिंग के लिए तैयार है.  

पढ़ें यह खबर- ‘कांवड़िये दारू-चिलम पीकर गाड़ियां तोड़ते हैं, सड़क किसी के बाप की नहीं..’, उपचुनाव के बीच AIMIM नेता के बयान से बवाल

दिल्ली में प्रदूषण चरम पर 

दिल्ली की हवा लंबे समय से खराब से खराब होती जा रही है. वायु प्रदूषण सोमवार को चरम पर पहुंच गया. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई एक हजार से अधिक किया गया. दिल्ली के साथ-साथ उसके आसपास के इलाके भी खराब हो गई है. हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो गई है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button