यूपी- पहाड़ी राज्यों को मिलेगी राहत! दिल्ली से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें इन राज्यों के मौसम का हाल – INA
बिहार से लेकर दिल्ली तक आज मानसून मेहरबान रहने वाला है. बिहार से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज हल्की बारिश होगी. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक और हरियाणा-पंजाब से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन सभी राज्यों के लिए भारतीय मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश में मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा समेत दिल्ली में अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी स्थानों पर केवल आज ही नहीं, बल्कि अगले एक सप्ताह तक मौसम काफी मेहरबान रहने वाला है. अगस्त महीने के शुरू में दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक मौसम खूब मेहरबान रहा था, लेकिन अगस्त मध्य के बाद यहां मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही थी. बीच बीच में हल्की फुल्की बारिश भी हुई, लेकिन गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान हुए. मंगलवार की सुबह भी मौसम काफी गर्म और उमस भरा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव आया.
आज यूपी में यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर तक दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सितंबर महीने की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में मानसून फिर से एक्टिव नजर आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को इटावा, औरैया, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर जिले में हल्की बारिश हो सकती है.
इसी प्रकार सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बांदा, चित्रकूट, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर तथा फर्रूखाबाद, मैनपुरी, एटा और कासगंज आदि जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. उधर, बलिया से लेकर वाराणसी तक और गोरखपुर से लेकर आजमगढ़ तक भी बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति आगामी छह सितंबर तक बनी रह सकती है.
आज इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर तेलंगाना से लेकर विदर्भ और मराठवाड़ा से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसी प्रकार राजस्थान, गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक और केरल के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वोत्तर में आज सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गोवा, महाराष्ट्र समेत आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछेक हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसी प्रकार बिहार, झारखंड और गुजरात में भी बारिश होने के आसार है.
Source link