यूपी – UP: लखनऊ-कानपुर हाईवे पुल पर कल से भरें फर्राटा, 64 करोड़ से बना 1640 मीटर लंबा पुल…जाम से मिलेगी निजात – INA
उन्नाव जिले में लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित गदनखेड़ा बाईपास चौराहा पर पुल बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को डिवाइडर पर ग्रिल लगाने का काम शुरू हुआ। प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार, मंगलवार को ये काम भी हो जाएगा और बुधवार से पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। लखनऊ-कानपुर हाईवे को गदनखेड़ा बाईपास चौराहा पर उन्नाव-लालगंज (रायबरेली) हाईवे क्रॉस करता है। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अत्यधिक यातायात होने से रोजाना कई बार जाम लगता है।
लगभग हर दूसरे दिन कोई न कोई हादसा होता है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों की मांग पर इस बाईपास चौराहे पर उपरगामी सेतु के निर्माण को मंजूरी दी थी। 2021 में इसके निर्माण शुरुआत हुई। पुल की कुल लंबाई 1640 मीटर है और इसे बनाने में करीब 64 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। कई बार समय सीमा बढ़ने के बाद आखिरकार निर्माण एजेंसी पीएनसी ने काम पूरा कर लिया है।
हालांकि पहले जुलाई और फिर अगस्त तक काम पूरा करने का दावा किया गया था, लेकिन बारिश और पुल से पहले कानपुर की तरफ नहर पुल को चौड़ा करने के काम में देरी हुई। इसके बाद नमी के कारण डामरीकरण का काम रुक गया। हालांकि अब यह दोनों काम पूरे हो गए हैं। अब पुल के डिवाइडर में लोहे की ग्रिल लगाने का काम चल रहा है। पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि ग्रिल लगाने का काम मंगलवार तीन सितंबर को पूरा कर लिया जाएगा। चार सितंबर से पुल पर वाहन दौड़ने लगेंगे।