देश – Ravi Ashwin: 'रिलैक्स्ड रैंचो हैं गंभीर, तो द्रविड़…', रवि अश्विन ने दोनों दिग्गजों की कोचिंग में बताया सबसे बड़ा अंतर #INA

Ravi Ashwin: बांग्लादेश के साथ खेले गए चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने ड्रेसिंग रूम के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि जब राहुल द्रविड़ टीम के कोच थे तब और अब गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया में क्या अंतर है? उन्होंने खुलासा किया है कि गंभीर का नेचर बिलकुल चिंता फ्री है, जबकि द्रविड़ को हर चीज परफैक्ट तरीके से चाहिए होती है.

गौतम गंभीर को बताया ‘रिलैक्सड रैंचो’

रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में काफी चिल रहते हैं. जबकि गौतम की इमेज गंभीर रहने वाली है. जब भी वह मैच के दौरान हंसते मुस्कुराते हैं, तो उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, क्योंकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है. हालांकि, अश्विन ने जो बताया, वो वाकई फैंस को चौंका देगा. अश्विन ने खुलासा किया है कि गंभीर काफी रिलैक्स रहते हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे लगता है कि वह काफी रिलैक्स्ड हैं. मैं उन्हें ‘रिलैक्स्ड रैंचो’ कहना चाहता हूं. उनपर बिल्कुल कोई प्रेशर नहीं है. सुबह में एक टीम हडल होगी. वह इसे लेकर भी बहुत रिलैक्स्ड हैं. वह ऐसे रहेंगे जैसे आप हैं, वे पूछेंगे आप आ रहे हैं, प्लीज आएं’ यह ऐसा ही है.”

राहुल द्रविड़ रखते हैं डिसिप्लिन का खास ध्यान

गौतम गंभीर से पहले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे. उनकी कोचिंग में ही टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. अब अश्विन ने द्रविड़ के अंडर ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बताया.

उनका कहना है कि द्रविड़ हर चीज को व्यवस्थित रखना चाहते हैं. राहुल द्रविड़ के बारे में अश्विन ने कहा, “राहुल भाई की बात करें, तो वह हर चीज को लेकर काफी पर्टिकुलर हैं. यहां तक ​​कि एक बोतल भी एक खास समय पर एक खास जगह पर ही रखी जानी चाहिए. वह बहुत अनुशासित है. वह चीजों को व्यवस्थित रखना चाहते हैं.”

गंभीर को हर शख्स करता है पसंद

रविचंद्रन अश्विन ने आगे बताया कि गौतम गंभीर को ड्रेसिंग रूम में हर कोई पसंद करता है और वह सबके फेवरेट बन जाते हैं. उन्होंने आगे कहा, “गंभीर ऐसे नहीं हैं, वह यह सब की उम्मीद नहीं करते हैं. वह रिलैक्स रहते हैं और लोगों के फेवरेट रहेंगे. वह हर किसी का दिल जीत लेगे. मुझे लगता है कि खिलाड़ी उन्हें पसंद करेंगे.”

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बीच ये स्टार खिलाड़ी होगा टीम इंडिया से बाहर, बड़ी वजह आई सामने


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button