खबर शहर , UP News: मैनपुरी के जिरौली में पथराव, किसी ने छत से संभाला मोर्चा…कोई नीचे से फेंक रहा था पत्थर; VIDEO वायरल – INA

मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव जिरौली में एक पुराने कुआं के पास जमीन पर मंदिर बनाए जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से ईंट पत्थर चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस जांच कर रही है।

गांव जिरौली निवासी राम खिलाड़ी के घर के सामने पूर्वजों के बनाए गए कुआं की जमीन है। जिस पर गांव निवासी प्रवेश पक्ष के लोग मंदिर बनाना चाह रहे हैं। लेकिन राम खिलाड़ी कुआ की जमीन पर मंदिर बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। सोमवार की सुबह विपक्षी मंदिर निर्माण के लिए वहां नींव खोदने आ गए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों ओर से ईंट-पत्थर फेंके गए। जिसमें दोनों पक्ष के लोग चोटिल हो गए।

 इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नाबालिग छत से पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। मामले में अभी किसी भी पक्ष की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है। रामखिलाड़ी के परिजन ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ कर मामले में . की कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button