देश – India best School List: पैरेंट्स अब न हों कंफ्यूज, देश के सबसे बेस्ट स्कूलों की लिस्ट जारी #INA
India best School List:माता-पिता अक्सर इस दुविधा में रहते हैं कि अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छा स्कूल कौन-सा चुनें. हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे को बेहतरीन शिक्षा मिले. हाल ही में, Cfore School Survey 2024 के तहत भारत के टॉप 10 प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है.इस सर्वेक्षण का आयोजन मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच किया गया, जिसमें भारत के 92 शहरों के 41,257 लोगों ने भाग लिया. इन लोगों में माता-पिता, शिक्षक, प्रिंसिपल, शिक्षा विशेषज्ञ और छात्र शामिल थे. सर्वेक्षण 16 विभिन्न श्रेणियों के आधार पर किया गया है.
इस लिस्ट में नोएडा का स्टेप बाय स्टेप स्कूल 1359 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, बैंगलुरू का द वैली स्कूल और गुरुग्राम का हेरिटेज एक्सपेरिएंटल लर्निंग स्कूल दोनों दूसरे स्थान पर हैं.
इंडिया के बेस्ट को-एड डे स्कूलों की रैंकिंग
- स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा – 1359 पॉइंट्स (1st)
- द वैली स्कूल, बैंगलुरू – (2nd)
- हेरिटेज एक्सपेरिएंटल लर्निंग स्कूल, गुरुग्राम** – (2nd)
- द स्कूल KFI, चेन्नई – (3rd)
- वसंत वैली स्कूल, दिल्ली- (3rd)
- द श्री राम स्कूल, दिल्ली- (4th)
- माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलुरू – (5th)
- श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल, ठाणे – (5th)
- द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली- (6th)
- इनवेंचर अकैडमी, बैंगलुरू- (7th)
- एकलव्य स्कूल, अहमदाबाद – (8th)
- द हैदराबाद पब्लिक स्कूल, हैदराबाद*- (8th)
- द श्री राम स्कूल, गुरुग्राम – (9th)
- विद्याशिल्प अकैडमी, बैंगलुरू- (10th)
- संस्कृति स्कूल, दिल्ली- (10th)
इस सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर, माता-पिता अपने बच्चों के लिए सही स्कूल का चुनाव कर सकते हैं. ये स्कूल न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास पर भी ध्यान देते हैं.
ये भी पढ़ें-NCERT का नया कोर्स, डिप्रेसन और एनजाइटी से बचने के लिए गाइडेंस एंड काउंसिलिंग का डिप्लोमा प्रोग्राम, 5 नवंबर तक करें आवेदन
ये भी पढ़ें-MBBS Doctor Salary: डॉक्टरों को मिलती इतनी सैलरी, एमबीबीएस करने के बाद एक नहीं कई हैं ऑप्शन
ये भी पढ़ें-AIIMS में निकली डॉक्टरों के लिए वैकेंसी, 67 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, वॉक इन इंटरव्यू इतनी तारीख को
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.