खबर शहर , Budaun News: जल संरक्षण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर पांच साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम – INA

बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सकरी कासिमपुर निवासी धर्मेंद्र का पांच साल का बेटा भानुप्रताप सोमवार की सुबह जल संरक्षण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया। इससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। 

धर्मेंद्र के तीन बेटों में भानुप्रताप दूसरे नंबर का था। मां नीलम ने बताया कि सुबह करीब दस बजे भानुप्रताप खेलते हुए घर से बाहर निकल गया। जल संरक्षण के लिए प्रधान व सचिव ने गांव में कई जगह छह-छह फीट गहरे गड्ढे खोदकर उनको पक्का करा दिया है। उनमें कोई बच्चा न गिरे इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए। गड्ढों में पानी भरा हुआ है।

खेल के दौरान भानुप्रताप गड्ढे में गिर गया। साथी बच्चों ने देखा तो घर जाकर सूचना दी। पिता धर्मेंद्र समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे बाद मासूम का शव निकाला जा सका। इसके बाद बालक को मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन कादरचौक थाने गए और प्रधान पति कुंवरपाल व सचिव के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


फोन करते रहे नहीं आई एंबुलेंस
मां नीलम देवी ने बताया कि भानुप्रताप को गड्ढे से निकालने के बाद एंबुलेंस को फोन किया गया। लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद गाड़ी से बच्चे को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

पुलिस ने प्रधान के खिलाफ नहीं दर्ज की रिपोर्ट 
बच्चे के पिता धर्मेंद्र का कहना है कि प्रधान व सचिव ने गड्ढे खोदकर पक्के करवा छोड़ दिए। इन्हें ढका नहीं गया। उनकी लापरवाही के कारण ही बच्चे की मौत हुई और भी हादसे हो सकते हैं। प्रधान व सचिव के खिलाफ कादरचौक थाने जाकर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तहरीर लेकर रख ली। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने प्रधान पति कुंवरपाल से सांठगांठ कर ली है। थानाध्यक्ष उदवीर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button